सैनिक के घर से लाइसेंसी पिस्टल व जेवरात चोरी के मामले में था फरार
एसपी ने लोहिया पहुंचकर की पूछताछ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सैनिक के घर से लाइसेंसी पिस्टल व जेवरात चोरी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। इस दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी व एएसपी ने पहुंचकर पूछताछ की।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र में सैनिक के घर से बीते दिनों लाइसेंसी पिस्टल व जेवरात चोरी हो गये थे। जिसमें पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया था।
बीती रात एसओजी टीम व फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस धंसुआ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। पुलिस के ललकारने पर उसने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी के बायं पैर में लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान २५ हजार का ईनामी बड़े लला राजपूत उर्फ अहिवरन निवासी श्याम नगर है। आरोपी चोरी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार लोहिया अस्पताल पहुंच गये। एसपी ने घायल आरोपी से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।