फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तृतीय जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशन में अपर जिला जज नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी ९ सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक विश्राम कक्ष में परिवारिक, वैवाहिक मामलों की सम्पन्न हुई। संचालन अपर जिला जज सचिव नरेंद्र प्रकाश ने किया। तैयारी बैठक में परिवारिक मामलों से संबंधित अधिक से अधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में चिंहित किये जाने हेतु न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया गया। अगली बैठक में चिंहित मामलों का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। अगली बैठक में अधिक से अधिक मामलों को चिंहित कर तैयारी बैठक में प्रस्तुत करें। जिससे आगामी ९ सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण हो सके। अभी तक कुटुम्ब न्यायालय से ३५ मामले एवं अपर कुटुम्ब न्यायालय से ९० मामले चिंहित किये जा चुके हैं। बैठक में अपर जज कुटुम्ब न्यायालय शैली राय, अधिवक्ता राजेश कुमार अग्निहोत्री, सौनी बौद्ध, ओम प्रकाश गौतम, रघुवीर दास, चंद्रभान, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।