फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेहा नर्सिंग होम लोहई रोड पर नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कान और गले के 65 मरीज का परीक्षण किया गया। कानपुर से डॉ0 विवेक कुमार केसरवानी ने परीक्षण किया। जिसमें लोगों को कम सुनाई देना, कान में आवाज आना की शिकायत पाई गई। डॉक्टर ने लोगों परामर्श दिया की एयरफोन लगाकर देर तक बातें करना, गाने सुना तेज साउंड बचाव करें। गले के लिए ठंडी गर्म चीजों का भी परहेज बताया। कैम्प की व्यवस्था डॉक्टर मनोज मेहरोत्रा, डॉक्टर राहुल राजपूत, विनोद अग्निहोत्री, श्यामू, अंकित, विमलेश शाश्वत, कुमार आकाश सिंह आदि ने कैम्प की व्यवस्था देखी।