आदर्श रामलीला मण्डल के मंत्री प्रबल त्रिपाठी व बारात संयोजक राजेश कसेरे पुन: बने

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आदर्श रामलीला मण्डल की बैठक भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के मानस मंच पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता लक्ष्मीकांत गुप्ता ने की। उन्होंने पिछले साल का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर नई कमेटी की प्रक्रिया पर प्रस्ताव रखा। समस्त सदस्यों द्वारा स्वीकार किया गया कि अध्यक्ष एवं सदस्यों की सहमति से प्रबल त्रिपाठी को पुन: मंत्री बनाया गया। राजेश कसेरे को बारात का संयोजक चयनित किया गया। बांकी कमेटी यथावत रखी गई है। सभी ने एक स्वर में स्वीकार किया। आय व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष संजीव दीक्षित ने प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रुप से प्रस्ताव दिया गया कि भारतीय पाठशाला इंटर कालेज की दशहरा बजरिया फील्ड में मनाने की अनुमति दी जाये। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड कराने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के बाद सभी ने रामलीला मण्डल के पूर्व संरक्षक अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व रामलीला कमेटी के पूर्व मंत्री कपिल गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर जयप्रकाश नारायन गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, धर्मनारायन शुक्ला, मोहित शुक्ला, प्रबल त्रिपाठी, संजीव दीक्षित, वैभव शुक्ला, राजेश कसेरे, राजेश मिश्रा, मुन्नालाल, कृष्ण अवतार दुबे, अनुज शुक्ला, शिवांग रस्तोगी, दुर्गेश पाण्डेय, अनुपम पाण्डेय, कालीचरण मिश्रा, राजीव पाण्डेय, आशीष, रामनिवास गुप्ता, सूर्य प्रकाश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *