अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से 29 अगस्त तक

12 जनपदों के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अग्निवीर भर्ती के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अग्निवीर भर्ती के निदेशक/करनल प्रव अमित ने बताया कि जनपद में 20 जुलाई से 29 अगस्त 2023 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद कुल 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया जायेगा। जहां से भर्ती की शुरूआत की जायेगी। असेम्बल एरिया में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पिछलीवार की तरह इस बार भी बैरीकेडिंग, लाइट, मोबाइल टायलेट, मेडिकल पोस्ट, पेयजल, सैनेटाइजेशन, साफ.-सफाई आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एग्जिट गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि भर्ती मे असफल अभ्यर्थी बिना शोरगुल किए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकंे। परिवहन की सुविधा हेतु संबंधित जनपदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक फर्रुखाबाद को पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिषासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, ए0आर0टी0ओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *