फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देश पर डीएम द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्यों पर उर्वरकों की उपलब्धिता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों पर कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने ३० उर्वरक दुकानों पर छापा मारा तथा तीन दुकानों को निलंबित कर दिया और १३ नमूने संग्रह किये।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, कायमगंज में सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समितियां एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर तथा अमृतपुर तहसील क्षेत्र में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने उर्वरकों के १३ नमूने ग्रहित किये तथा ३० प्रतिष्ठानों पर छापा मारी की। नमूनों को जांच हेतु प्रदेश की प्रयोगशाला भेजा जायेगा। परिणाम अमानक पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी। जांच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तीन विके्रताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया। निलंबित किये गये मोहम्मदाबाद प्रगतिशील फार्मर प्रो0 कम्पनी लि0 नूरपुर जसमई पर किसान संगठन की शिकायत पर छापेमारी की गई लेकिन साक्ष्य संतोषजनक उपलब्ध न कराने पर कार्यवाही की गई। न्यू जेके खाद भण्डार हथियापुर पर जांच के दौरान समुचित अभिलेख प्रस्तुत कर पाने पर कार्यवाही की गई। लोधी खाद भण्डार रजीपुर पर जांच के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब होने पर कार्यवाही की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉश मशीन द्वारा स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।