फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक विद्यालयी क्षेत्रीय क्रीड़ा एथलेटिक प्रतियोगिता का दूसरे दिन पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य संदीप कुमार चतुर्वेदी, जिला व्यायाम शिक्षक रामतीर्थ अग्निहोत्री, व्यायाम शिक्षक सुब्रत शाक्य, अतुल दास, सतेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, अर्जुन प्रताप, अजितेश सिंह, सुनील कुमार, निशीत सक्सेना, राजेद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रजनीश शिवा, इंद्रा राठौर, जया सिंह, फरहाना हाशमी, शुभम मौर्य, अनूप कुमार, बृजनंदन सिंह, हरीश कुमार, डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव, अनुराग पटेल, राहुल यादव आदि लोगों के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। लंबी कूद सब जूनियर बालक वर्ग में आलोक प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक सीनियर बालक वर्ग में राजेश प्रथम, अभय प्रताप द्वितीय, शशीकांत तृतीय रहे। गोला फेंक सब जूनियर बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम, रिंकी द्वितीय, सोयंका तृतीय रहीं। गोला फेंक जूनियर बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम, रागिनी द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय रहीं। गोला फेंक बालिका सीनियर वर्ग में रागिनी प्रथम, रीता द्वितीय, राखी तृतीय रहीं। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में समरदीप प्रथम, अर्पित कुमार द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे। ३०० मीटर सानियर बालिका वर्ग में कोमल प्रथम, मोनिका द्वितीय, सोनम तृतीय रहीं। ३०० मीटर बालक सीनियर वर्ग में योगेश पाल प्रथम, मोहन सिंह द्वितीय टिंकू कुमार तृतीय रहे। ३०० मीटर बालक जूनियर वर्ग में सौरभ कुशवाहा प्रथम, मंजीत द्वितीय, रोहित पाल तृतीय रहे। ३०० मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में रिशू पाण्डेय प्रथम, करिश्मा द्वितीय, रुपाली पाल तृतीय रहीं। २०० मीटर सीनियर बालक वर्ग में विकास राजपूत प्रथम, अमन द्वितीय, अंशू तृतीय रहे। २०० मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में अंकित सिंह प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, सोहन यादव तृतीय रहे। २०० मीटर बालिका सीनियर वर्ग में कृतिका मिश्रा प्रथम, लक्ष्मी राजपूत द्वितीय, दिव्या अवस्थी तृतीय रहीं। जैवलिन सीनियर बालिका वर्ग में मुंजा प्रथम, चित्रा अवस्थी द्वितीय, क्रांति तृतीय रहीं। २०० मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, चांदनी तृतीय रहीं। जैवलिन बालिका जूनियर वर्ग में आभा प्रथम, दिव्या द्वितीय, गीता राजपूत तृतीय रहीं। २०० मीटर बालिका जूनियर वर्ग दौड़ में रुखसार प्रथम, गौरी द्वितीय रहीं। चक्का फेंक बालक वर्ग सब जूनियर में शान्तनू प्रथम, सुबोध द्वितीय, पवन कुमार तृतीय रहे। १०० मीटर बालिका वर्ग जूनियर दौड़ में रुखसार प्रथम, गौरव द्वितीय, नेहा तृतीय रहीं। १०० मीटर बालिका जूनियर बालिका वर्ग में रागिनी प्रथम, गौरी पाल द्वितीय, रिशू तृतीय रहीं। १०० मीटर बालक वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, साकेत द्वितीय, अर्पित तृतीय रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में अंकित सिंह महावीर इंटर कालेज चैम्पियन रहे। २०० व ४०० एवं ६०० मीटर सब जूनियर बालक में दीपक सिंह रस्तोगी इंटर कालेज चैम्पियन रहे। १०० मीटर, २०० मीटर, ४०० मीटर समरदीप सिंह गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज चैम्पियन घोषित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डॉ0 संदीप कुमार चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि लेखा अधिकारी अंबरीश बाजपेयी, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक का माल्यार्पण व स्मृति चिंह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा चैम्पियनों को स्मृति चिंह भेंट कर ट्राफी दी गयी। इस अवसर पर रामकिशोर मिश्रा, संतोष कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, डॉ0 बृजभूषण सिंह अनिल कुमार मिश्रा, रजिन्दर कुशवाहा, डॉ0 धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।