फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा नेता अनुपम दुबे को फिरोजाबाद जेल से कड़ी सुरक्षा में लेकर फतेहगढ न्यायालय ईसी कोर्ट में समीम हत्याकांड के मामले में पेश किया गया व बाल किशन उर्फ शिशु पेश हुआ। पिछली तिथि को गवाह इदरिश के अंगुष्ट के निशान का नामून लिया गया। जिसकी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं हुई और अंगुल चिन्ह ब्यूरो की टीम से मूल पत्रावली मांग की। जिसमें मंगलवार को न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह मूल पत्रावली देने का आदेश दिया था। उक्त मामले में डा0 अनुपम दुबे ने न्यायालय में 148बी प्रस्तुत किया। जिसमें कहा कि मुझे अंदेशा है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम उक्त प्रपत्रों को ले जा कर अंगुष्ट चिन्हो से छेड़छाड़ कर असत्य रिपोर्ट प्रस्तुत करने की पूर्ण संभावना है। अंगुल चिन्ह ब्यूरो लखनऊ से आनन्द मसीह, अशोक कुमार चौरसिया, शैलेन्द्र नरायन सक्सेना ने मूल अभिलेख प्राप्त कर सील कर लिये। उक्त मामले की सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तिथि नियत की गई है।