फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति ने मुख्य चिकित्साधिकारी व एसीएमओ रंजन गौतम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। प्रदेश सचिव मोहन सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भेजकर मांग की है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद मुख्य चिकित्साधिकारी ने झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है और अपर सीएमओ द्वारा युवक को धमकाकर गाली-गलौज व गर्दन काट डालने की धमकी दी है। जिस पर कार्यवाही न होने पर किसान यूनियन के लोग आंदोलित हो गये और पुतला फूंकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्र को ज्ञापन भी भेजा गया। उन्होंने कहा कि शीघ्र दर्ज मुकदमा वापस लिया जाये और झोलाछाप पर कार्यवाही हो। इस मौके पर नीलम सिंह चौहान, किरन, सतीश पाल, आकाश, आजम, रंजीत यादव, सुखदेव, रामतीरथ, अमित, जीतू, सच्चिदानन्द, ज्ञानेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, उदयराज, अशोक, सुनील, प्रदीप राजपूत, रामलडै़ते मौजूद रहे।