फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडिमय फतेहगढ़ में बढ़पुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिकाओं की कबड्डी टीम का ट्रायल के साथ चयन किया गया। ब्लाक स्तर टीम में विकास खण्ड क्षेत्र बढ़पुर की ९ न्याय पंचायत स्तरीय टीमों ने भाग लिया। ब्लाक स्तर पर चयनित टीम १९ सितंबर को प्राथमिक बालक व बालिका की जनदप स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता का चयन ट्रायल के अनुसार किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार एवं कुलदीप यादव, व्यायाम शिक्षक अभिषेक, सपना यादव, अभिषेक पाल, सत्यवीर, वंदना, नितिन यादव, अनुज कटियार, जयवीर आदि ने चयन किया। बालिका पू0मा0 विद्यालय न्याय पंचायत गुतासी व कलौली महबुल्लापुर विजेता रहा। उप विजेता न्याय पंचायत ढिलावल रहा। बालक वर्ग में विजेता न्याय पंचायत बरौन व उप विजेता न्याय पंचायत बुढऩामऊ रहा। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग विजेता कुटरा बुढऩामऊ रहा। उप विजेता कम्पोटित विद्यालय गढिय़ा ढिलावल रहा। वहीं राजेपुर में ब्लाक में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के खेल प्रांगण में किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौड़ व अमित पाठक ने किया। प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार यादव की देखरेख में संपन्न हुई। कबड्डी बालक वर्ग सलेमपुर विजेता, कंपोजिट वि0 राजेपुर उपविजेता, कबड्डी बालिका वर्ग प्रा0वि0 राजेपुर की छात्राएं विजेता घोषित हुई। इसके साथ ही प्रथमिक विद्यालय सलेमपुर की छात्राएं उपविजेता घोषित की गई। कबड्डी बालक वर्ग उत्सव पासिंग विद्यालय सलेमपुर के साथ विजेता घोषित किए गए इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय नगला उषा के साथ उपविजेता घोषित किए गए। —————————