24 घंटे बाद बरामद हुए गंगा में डूबे तीन युवकों के शव


फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दशहरा के पर्व पर गंगा स्नान के दौरान दो लोगों की डूबकर मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों को गोताखोरों ने सकुशल बरामद कर निकाल था। तीन युवक लापता हो गये। बुधवार को गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पाल पुत्र सुरेश पाल अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने पांचाल घाट गंगा तट पर गया था। गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से अभिषेक पाल डूब गया था। वहीं ग्राम कनपटियापुर निवासी १६ वर्षीय आर्यन पुत्र प्रमोद कुमार भी गंगा स्नान के दौरान डूब गया था। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन करायी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार को गोताखोरों को सफलता मिल गई और दोनों के शवों को बाहर निकाल दिया। शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं जनपद आगरा के शाहदरा चौराहा नुनहाई रोड निवासी 23 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कालीचरण अपने परिजनों के साथ गंगा दशहरा पर स्नान करने आया था। गंगा स्नान करने के दौरान वह डूब गया था। उसका शव भी बुधवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव अपने गृह जनपद लेकर चले गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *