खेलो इंडिया के प्रशिक्षण शिविर में हॉकी खेल के हुनर सीख रहे बालक-बालिकायें

अनेक प्रशिक्षणार्थियों राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में कर चुके है प्रतिभाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रहे हॉकी खेल के प्रशिक्षण शिविर को लेकर बालक-बालिकाओं में जबरदस्ती उत्साह है। शिविर में ३० प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक सत्यम मिश्रा द्वारा हॉकी खेल का सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में १५ बालक तथा १५ बालिकायें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
भारत सरकार की संंस्था खेल इंडिया द्वारा स्टेडियम में १६ वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए हॉकी का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। जिसमें एन0आई0एस0 कोच सत्यम मिश्रा द्वारा सुबह-शाम ३० प्रशिक्षणार्थियों को हॉक खेल की बारीकिया सिखाकर उन्हें हुनर बंद बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान खिलाडिय़ों को अलग-अलग ग्रुप बनाकर ड्रबलिग, पेनाल्टी कार्नर, स्कूप आदि का अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को शारीरिक रुप से मजबूत बनाने के लिए उन्हे प्रशिक्षक द्वारा एक्सरसाइज, टे्रनिंग भी करायी जाती है। प्रशिक्षन सत्यम मिश्रा ने बताया कि कानपुर मंडल की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम में कत्यानी, प्रांजल, नैयंसी शाक्य, आराध्या, बंदना तथा प्रियंका चयनित हुई। जिन्होंने राज्य सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया। कानपुर मंडल की सब जूनियर बालक टीम में पीयूष यादव, आशीष कुमार, अमित कुमार का चयन किया। जिन्होंने राज्य सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया। शिविर में सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा खेलों इंडिया संस्था की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को खेल सामिग्री, खेल किट तथा टै्रकसूट भी नि:शुल्क दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *