*आचार संहिता का खुला उल्लंघन, एडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत खिमसेपुर में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विनीत कुमार के चुनाव कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया। सभा में मन से बहनों के लिए साडिय़ां और बच्चों के लिए सूट दिये जाने की माइक से घोषणा की गई। इसके अलावा सभा में आये मतदाताओं को प्रसाद के नाम पर खाने के पैकेट बांटे गये। जिस बात को प्रशासन ने संज्ञान में लिया है और जांच कराने के बाद आचार संहिता का उल्लंघन की कार्यवाही की जायेगी।
नगर निकाय चुनाव के चलते नगर पंचायत खिमसेपुर से अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी विनीत कुमार के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में भीड़ हुई। जिसमें ऐलान यह किया गया कि प्रत्याशी को जिताये। बच्चों को लिए सूट और महिलाओं के साड़ी मुहैया करायी जायेगी। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद मतदाताओं को खाने के पैकेट बांटे गये। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन अर्लट मोड़ में आ गया और जांच कराने की बात कही। उप निर्वाचन अधिकारी एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने इस संदर्भ में कहा कि इस बारे में जांच करायी जायेगी व सही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर किन्ही कार्यालय पर शराब की खाली शीशियां मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।