बाबू कनौजी लाल की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को समर्पित किया भवन

*बाबू कनौजी लाल स्मारक ट्रस्ट के जरिए होगे समाजसेवी कार्य
*बुद्ध बिहार व वृद्धाश्रम का होगा संचालन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजिक क्रांति में अपने कदम से कदम मिलाने वाले बाबू कनौजी लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों ने सामाजिक कार्यों के लिए फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में लगभग 4 हजार इ0फिट का मकान बाबू कनौजी लाल मेमोरियल ट्रस्ट को समर्पित कर दिया।
उनके पुत्र त्रिमोहन कुमार ने कहा कि वे अपने पिता की स्मृति में जगह को बुद्ध बिहार और वृद्धाश्रम के लिए समर्पित कर रहे है। इसमें सर्वसमाज के कार्य किये जायेगे। इस अवसर पर भवन को ट्रस्ट में दिये जाने के लगाये गये शिलापट का अनावरण हुआ। इससे पूर्व बाबू कनौजी लाल की मूर्ति का अनावरण भी किया गया।
इससे पूर्व भोलेपुर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाबू कनौजी लाल डा0 भीमराव अम्बेडकर के समकालीन समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले स्वामी अछूतानन्द के आंदोलन को जनपद की धरती पर लाये और पैदल यात्रा करके दलितों व पिछड़ों को जागरुक करने का काम किया। उन्होंंने आरपीआई से 1962 व 67 में चुनाव भी लड़ा और छुआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाया। उन्होंने देश भक्तिपूर्ण फिल्में लोगों को दिखाकर जागरुकता पैदा की। इस मौके पर कहा गया कि ऐसे महापुरुष विरलेही पैदा होते है। कार्यक्रम के दौरान भिक्षु डा0 उपनन्द थेरो व उनके शिष्यों ने शिलापट का अनावरण किया। इस मौके पर जवाहर सिंह गंगवार, सर्वेश अम्बेडकर, राजेश अम्बेडकर, रामसरन रमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *