फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डायसेस ऑफ आगरा नार्थ इंडिया के विशप डॉ0 पी.पी. हॉविल ने रविवार को कनवेंशन में उपदेश दिया। नेहरु रोड स्थित सिटी चर्च में कनवेंशन का आयोजन हुआ। सीएनआई चर्च बढ़पुर, ऑल सोल्स चर्च फतेहगढ़, सीएनआई चर्च रखा व सिटी चर्च के संयुक्त तत्वावधान में विशेष आराधना में विशप रेव्ह डॉ0 पी.पी. हॉविल ने चारों कलेशिया को आराधना सभा में उपदेश देते हुए कहा कि हमारे पिता परमेश्वर प्रभु यीशु मसीह आप सबको अनुग्रह और शांति प्रदान करें। हम पहले पश्चाताप और विश्वास के साथ अपने पापों को स्वीकार करें और दृढ़ निश्चय करें कि परमेश्वर की कृपा से हम उसकी आज्ञाओं का पालन करेंगे और सब लोगों के साथ मेलमिलाप और प्रेम रखेंगे। दयावान प्रभु हम आपसे विनती करते हैं कि बीते दिनों में किये गये हमारे पापों को क्षमा करें और अपनी पवित्र आत्मा के द्वारा हमारा मार्गदर्शन करें, ताकि हम आनन्द से आपकी इच्छा को पूरा कर सकें और आपके मार्ग पर चलें। प्रभु हमारा उद्धार करता है। उनके लहू को एक प्याले में रस समझकर पीते हैं। जिससे हमारा उद्धार होता है। विशेष आराधना सभा में पादरी जयपाल मैसी ने शांति का पैगाम देते हुए प्रभु यीशु द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कनवेंशन के व्यवस्थापक सिटी चर्च के पादरी स्टीफन मसीह ने विचार रखे। आये हुए यूथ को विशप द्वारा बाईबिल भेंट की गयी। सभी ने प्रभु की शान में गीत गाया प्यारे हिम्मत बांधों आगे बढ़ो क्रूस का लो निशान जीतेंगे हम यारों, हारेगा शैतान, लड़ो-लड़ो फुर्ती करो यीशु हैं कप्तान, हिम्मत बांधों आशा रखो भागेगा शैतान गीत गया। इस मौके पर पादरी जयपाल मैसी व उनकी पत्नी एवं पादरी स्टीफन मसीह व उनकी पत्नी ने फूलों का गुलदस्ता देकर विशप का स्वागत किया। इस दौरान राजेश मसीह, रोजीशन विश्वासी सुरेंद्र मसीह, विजय दयाल, राजीव के.लाल, प्रियंका मैसी, डॉ0 नीतू मसीह, ऐस्तर रोज दयाल, अमन मनीला मैसी, बेल्डन मैसी, नलिनी टॉम किलसन, आयुष जार्ज, सुषमा लाल, रोहित सहाय के अलावा चारों चर्चों के पदाधिकारी व मसीह समाज के लोगों ने कनवेंशन में प्रतिभाग किया।