दलित की भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों पर मुकदमा दर्ज.


*एसपी के आदेश पर हुई कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
दलित की भूमि पर दबंगई के बल पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एसपी के आदेश पर मऊदरवाजा पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय मचले निवासी नवलपुर थाना मऊदरवाजा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में दर्शाया की उसकी कृषि भूमि जो मां राजकुमारी के नाम थी। उनकी मृत्यु के पश्चात भाई श्रीकृष्ण, राकेश, रामाश्रय, महेंद्र व मेरे नाम से उत्तराधिकारी के रूप में राजस्व अभिलेखों में अंकित की गई, लेकिन दबंगई के बल पर गांव के दलवीर यादव, रणवीर पुत्र घनश्याम लाल, दीपू पुत्र दलवीर ने कब्जा कर ली। इस संदर्भ में मैंने उप जिलाधिकारी से 13 अक्टूबर 2022 को शिकायत की। उनके आदेश पर राजस्व कर्मियों ने 4 जनवरी 2023 को पैमाइश कराकर भूमि चिन्हित कर खंभे गड़ा दिए, लेकिन विपक्षियों ने 11 फरवरी को रात्रि में खम्बों को उखाड़कर गायब कर दिए। दूसरे दिन जाकर देखा तो खम्बे भी गायब थे, जब उनसे पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की भी धमकी दी। किसी तरह घर में घुस कर अपनी जान बचाई, लेकिन लोग नहीं माने और जबरन घर में घुस आए और लात-घूसों आदि से मारपीट की। इस दौरान भाई विमल, राहुल, पत्नी आदि ने बचाने का प्रयास किया। उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान पत्नी कृष्णा, विमल, राहुल के भी काफी चोटें आई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रकोष्ठ को मामला सौंपा। जांच पड़ताल के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 434, 452, 323, 504, 506 व दलित उत्पीडऩ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *