एसपी बनकर युवक को धमकाने में चार पर मुकदमा दर्ज

तीन गिरफ्तार, सरगना फरार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक बनकर फोन पर एक युवक को धमकाने के मामले में पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि १ जुलाई को नेकपुर चौरासी निवासी मोहित कटियार का फोन आया था और उसने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, साथ एक युवक फोन के पीछे से गाली-गलौज कर रहा था। जिसकी पहचान उसने अवनीश कुमार के रुप में की। कुछ समय बाद उसी कॉल पर एक व्यक्ति का फोन आया और वह अपने आपको को एसपी विकास कुमार बता रहा था और वह धमकी देने लगा। उसकी पहचान उसने विनय कटियार के रुप में की। उसी फोन पर बातचीत के दौरान एक युवक जय हिंद कह रहा था। पीडि़त ने बताया कि वह गौरव कटियार है। यह लोग शातिर किस्म के व्यक्ति है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों युवकों के विरुद्ध धारा 420, 416, 504, 506, 66सी के तहत दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी के नाम से धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया व मुख्य आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *