फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुकान का ताला तोडक़र चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के क्षेत्र राजीव गांधी नगर निवासी वेदराम पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी चार दुकान झौनी नगला में पेट्रोल पम्प के आगे है। जिसमें एक दुकान सुरेश व एक दुकान शैलेन्द्र किराये पर लिये है। 20 जून की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र दो जनरेटर, अल्टीनेटर, एक आक्सीजन सिलेंडर, एक सोलर बैटरी, कुछ गाडिय़ों के कुलपुर्जे जिनकी कीमत लगभग 90 हजार चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।