झूठे प्रेमजाल में फांसकर ठगी करने का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। झूठे प्रेमजाल में फांसकर षड्यंत्र पूर्वक युवक से रुपया ठगने और उसका मानसिक एवं शारीरिक उत्पीडऩ करने के मामले में एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया व जांच शुरु कर दी।
नगर के छक्कानाजिर कूंचा निवासी सुमित पुत्र आमोद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि नगर के मोहल्ला वृन्दावन वाली गली चौकी निवासी ममता चौहान से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हो गई। तब ममता ने कहा कि वह उससे बात करना चाहती है। व्हाट्सएप व साधरण काल से बात होती रही। ममता ने पांच हजार रुपये मांगे तो पीडि़त ने नगद दे दिये। उसके बाद धीरे-धीरे ममता ने अपने प्रेमजाल में फांसकर 28 हजार रुपये ले लिये और बातचीत करना बंद कर दी। इस दौरान उसने यह भी कहा कि तुम अगर हमसे प्यार करते हो तो मेरे लिए जान दे सकते हो। इस पर पीडि़त ने अपने हाथ की नसे भी काट ली थी। जिससे वह मरते-मरते बचा और उसका इलाज भी हुआ। इस दौरान ममता ने अपने मित्र करन के जरिए चैटिंग करना शुरु की और पीडि़त के नम्बर व आइडी सभी ब्लाक कर दिये। करन ने भी पीडि़त से 25 हजार रुपये मांगे, लेकिन पीडि़त ने पैसे नहीं दिये। पीडि़त ने दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि ममता व करन इसी प्रकार पहले भी कई लोगों को इस प्रकार का जाल बिछाकर ठगी कर चुके है, जिसमें एक सिपाही भी शामिल था। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *