बुजुर्गों की देखभाल और सेवा के लिए प्रशिक्षित 240 युवाओं को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत दिया गया प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस्लामिया स्कूल फतेहगढ़ में बुजुर्गों की देखभाल और सेवा के लिए संचालित 3 माह के पाठ्यक्रम के सफल 240 अभ्यर्थियों को श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी सैय्यद रिजवान अली ने प्रमाण पत्र वितरित किए। रिजवाल अली ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को बुजुर्गों की देखभाल व सेवा करने के लिए प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को देश-विदेश में नौकरियों के अनेकों अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज के परिदृश्य के एकाकी परिवार के चलते इस कार्य को करने के उपरान्त रोजगार की अनेकों सम्भावनायें हैं। उन्होंने बताया विदेशों में विशेष कर खाड़ी व पश्चिमी देशों में ऐसे प्रशिक्षित युवाओं की बहुत मांग है। प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों के चेहरे पर अपार खुशी थी और उन्होंने बुजुर्गों की सेवा करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर खुर्शीद आलम खां, बिलाल अहमद, ज़ीशान अंसारी, हाफिज सलमान, शकील अहमद, खुशरू अहमद, फैसल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *