फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर गंगा संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गंगा घाट एवं गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। नमामि गंगे की परियोजनाधिकारी निहारिका पटेल एवं गंगादूतों ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जिस तरह से वह अपने घर की साफ -सफाई करते हैं घर को सुंदर बनाते हैं, उसी तरह से हमें गंगा घाट को भी साफ सुथरा रखना चाहिए। अज्ञानता के कारण लोग यहां पर अपने घर से भारी मात्रा में सामग्री लेकर आते हैं और घाट पर ही छोड़ जाते हैं। जिससे घाट पर भारी मात्रा में गंदगी फैलती है। साथ ही वह गंदगी गंगा नदी में भी जाती है। जिससे गंगा का जल अशुद्ध होता है और उसी जल को हम गंगाजल के रूप में पीते हैं। अत: लोग गंगा घाट पर गंदगी ना फैलाएं एवं अपनी गंगा नदी को भी स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। युवाओं ने गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लिखकर घाट पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त गंगा घाट पर गंगा नदी से रोजगार प्राप्त कर रहे पंडित पुजारी एवं नाविकों को भी गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया। जिससे वह घाट पर आने वाले सभी लोगों को गंगा में पूजा की सामग्री व अन्य सामग्री विसर्जित ना करने एवं प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर गंगा दूत पल्लवी, निशू कटियार आदि मौजूद रहे।