फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चकरोड को दबंगों द्वारा खेत में मिला लेने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर चकरोड से दबंगों का कब्जा हटवाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में अमृतपुर तहसील के गांव अहिलामई निवासी प्रेमपाल, रामभजन, तुलसीराम, अशोक व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि दबंग प्रताप बहादुर पुत्र लालबहादुर निवासी आवास विकास का खेत गाटा संख्या 154 के पास में है। वहीं पास से चकरोड गुजरा है। प्रताप बहादुर ने चकरोड को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस चकरोड के अलावा गांव में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जब प्रधान व लेखपाल से चकरोड खुलाने को कहा तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने गाटा संख्या 154 को खुलवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।