फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाया गया अभियान प्रकृति परीक्षण के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बीसलपुर, उखरा, धूरीहार, कलौली तथा ग्राम पंचायत नगला समर, मतापुर तथा बिढ़ैल में प्रकृति परीक्षण हेतु कैंप लगाया गया। कैंप में मेजर एस0डी0 सिंह के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा प्रकृति परीक्षण कर उन्हें उनके अनुकूल आहार, बिहार के बारे में बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 अंजना दीक्षित तथा नोडल अधिकारी डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा ने कैंप को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर रवाना किया। इसी के साथ आवास विकास फर्रुखाबाद में स्थित के0डी0 बालिका डिग्री कालेज में भी छात्र-छात्राओं ने डॉ0 अरिमर्दन सिंह की देखरेख में प्रकृति परीक्षण किया। कैंप को सफल बनाने में डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 आनन्द, डॉ0 कविता, डॉ0 अरीब, डॉ0 सुहेबा, डॉ0 भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।