नौवीं बार विरमा देवी के पास आयी सभासदी

४१९६३ से विरमा देवी का परिवार सभासद निर्वाचित होता आ रहा है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हैट्रिक लगाने वाली नव निर्वाचित सभासद विरमा देवी का वार्ड नंबर २९ में जोरदार स्वागत किया गया। १९६३ से लगातार सभासद का चुनाव जीतने वाले डॉ0 रामलाल वर्मा ने पांच बार सभासदी का चुनाव जीता। महिला सीट होने पर चार बार डॉ0 रामलाल वर्मा की पत्नी विरमा देवी लगातार निर्वाचित हुईं। विरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया वार्ड का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। चेयरमैन कोई बने हमें हरहाल में विकास कराना है। इसको मैंने आधार मान लिया। जिसके चलते वार्ड की जनता ने लगातर स्नेह देकर चुनाव पुन: जितवा दिया है। चौथी बार सभासदी का चुनाव जीतने पर विरमा देवी फूले नहीं समायीं। परिवार से लेकर वार्ड के सभी लोग उन्हें दादी और चाची कहकर बुलाते हैं। सन १९६३ के बाद १७ साल तक चुनाव नहीं हुआ। जैसे ही चुनाव हुआ, तो डॉ0 रामलाल वर्मा लगातर निर्वाचित होते रहे। पांच बार सभासद बने। वहीं उनकी पत्नी विरमा देवी ने चौथी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगायी और जनता का पुन: अभिवादन किया। क्षेत्र की जनता ने कहा हमें सभासद के रुप में विरमा देवी ही मंजूर हैं। इस बार विरमा देवी को ९४८ मत मिले और निर्दलीय सुमबुल इकबल को ८४६ वोट मिले। १०२ वोट से विरमा देवी सभासद निर्वाचित हुईं। वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा की सुषमा देवी को मात्र ७३९ मत मिले। विरमा देवी के पुत्र लल्ला ने बताया कि वार्ड में सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। जो काम अधूरे पड़े हैं, उन्हें सुचारु रुप से करवाया जायेगा। माताजी के साथ वार्ड में जाता हूॅ और लोगों की समस्या सुनकर पूरा कराता हूॅ। यह क्षेत्र की जनता का स्नेह है जिसके चलते पुन: सभासद निर्वाचित हुई हूॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *