दबंगों ने दलित परिवार को घर में घुसकर पीटा, गुहार डीएम व एसपी से.

*पीडि़ता ने कहा रिपोर्ट न लिखी गई तो 24 मार्च से आमरण अनशन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
दलित महिला ने जाति सूचक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठायी और कहा कि यदि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करेंगी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दोनों अधिकारियों को संयुक्त रुप से संबोधित शिकायती पत्र में नगर के मोहल्ला भाऊटोला मोहम्मद अमीन खां निवासी लक्ष्मी पत्नी ओमप्रकाश ने कहा कि उसके मोहल्ले के दबंग मिथुन, नीरज, सनी व मुकेश पुत्रगण रामबाबू, रामलली पत्नी रामबाबू पीडि़ता के परिवार को भगाकर उसके मकान पर कब्जा कर लेना चाहते है। इसी के चलते 8 मार्च को यह लोग पीडि़ता के घर में घुस आये और जातिसूचक गालियों का प्रयोग करते हुए घर छोड़कर भाग जाने की बात कही। जब पीडि़ता ने मना किया तो दबंगों ने पीडि़ता के पुत्रों पंकज, हिमेश व पीडि़ता को मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के पुत्रों के गंभीर चोंटे आयी है। पीडि़ता ने कहा कि वह बाल्मीकि जाति की है। पीडि़ता ने यह भी कहा कि यदि पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो मजबूरन उसे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठना होगा। पीडि़ता ने कहा कि 24 मार्च से यह आमरण अनशन शुरु होगा। उसने बताया कि उसने अपने पुत्र की चोंटों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *