फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चौथी चलाने आये रिश्तेदारों ने पीडि़त के घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व करीब ६ लाख रुपये कीमत के जेवरात पार कर दिये और विदा कराकर चले गये। जब पीडि़त व उसकी पत्नी ने घर में देखा तो घर में ताले टूटे पड़े थे। जब बक्से में देखा तो रुपये व जेवरात गायब थे। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।पीडि़त श्रीकृष्ण पुत्र पुत्तू सिंह निवासी मौलवी बदन खां ने दर्शाया कि उसने अपने पुत्र अमित चौहान का विवाह महेश चन्द्र निवासी मरखरा थाना चौबेपुर की पुत्री साधना उर्फ गुडिय़ा के साथ किया था। १५ फरवरी को आरोपी चौथी चलाने आये थे। पीडि़त अपनी पत्नी के साथ विदा का सामान बाजार चला गया था। तब आरोपियों ने ५५ हजार की नगदी व करीब ६ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिये। पीडि़त व उसकी पत्नी लौटकर आये तो इस बात पर ध्यान नहीं दिया। जब पीडि़त की पत्नी ने बक्से का ताला खुला देखा तो उसमें से सब सामान गायब था। जब पीडि़त ने महेश चन्द्र को फोन किया तो महेश चन्द्र ने कहा कि जेवर कहीं चला नहीं जायेगा। दोबारा विदा कराने आओगे तो लौटा देंगे। जब वह विदा कराने गये तो महेश चन्द्र ने कहा कि साधना अपने पूर्व प्रेमी अमित उर्फ पिन्सू के साथ चली गई और अपने साथ नगदी व जेवर भी ले गयी। पीडि़त ने कहा कि महेश चन्द्र ने जानबूझकर षड्यंत्र रचा है। रमेश चन्द्र ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। जिनमें महेश चन्द्र, रोहित सिंह, मोहित, आराधना, जितेन्द्र, अमित, रमेश, अजीत सिंह, बाबू सिंह निवासी चौबेपुर कानपुर के नाम शामिल है।