फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश आशा वर्कस यूनियन के तत्वाधान में आशा बहुओं ने एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति को सौंपा। जिसमें आशा बहुओं ने वेतन भुगतान प्रणाली में परिवर्तन करने की मांग की और कोषागार से वेतन भुगतान कराने की बात कही और इसके साथ ही आवश्यक सभी लाभ आशाओं को दिलवाने की मांग उठायी। कहा गया कि वकायों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। भुगतान तुरन्त कराया जाये। आशा कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी के रुप में मान्यता दी जाये। उन्हें पेेंशन व गे्रच्युटी मिले। भविष्य निधि, पीपीएफ का भी भुगतान किया जाये। दुर्घटना आदि में पीडि़त को २० लाख का मुआवजा दिया जाये। जीवन बीमा कवर दिया जाये। राज्य कर्मचारी नियमावली के अनुरुप सभी लाभ दिये जाये। मोबाइल के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने और डेटा फीडिंग का आदेश वापस लिया जाये। आशा कार्यकत्री मोबाइल वापस करने के लिए तैयार है। भुगतान के नाम पर होने वाली लूट बंद की जाये, आशा के लिए विश्रामग्रह का निर्माण कराया जाये। इसके साथ ही सभी चिकित्सालयों में मरीज व उनके तीमारदारों से की जाने वाली उगाही को रोकने के लिए प्रभावित कदम उठाये जाये। ज्ञापन देने वाली आशाओं में मिथलेश सोलंकी, रंजीता गिहार, विनीता त्रिवेदी, विमला देवी, अनीता देवी, रिन्की, देवेन्द्री, सरस्वती, सुनीता, नीलम, रुचि, लता, रीना सहित तमाम नाम शामिल है।