प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में कन्वर्जनकास्ट व खाद्यान्न मात्रा बढ़ाये जाने की मांग.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशिक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठका संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। बैठक में समस्याओं का समाधान हेतु विचार विमर्श हुआ। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मांग की है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अन्य जनपदों में स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक का किया गया है। यहां भी समय परिवर्तित किया जाये। एम0डी0एम0 के अन्तर्गत कन्वर्जनकास्ट, ओसीटी, जेएएन में 66.85 प्रतिशत, जबकि इससे पूर्व मात्र 51 प्रतिशत भेजी गई। इस प्रकार खाद्यान्न भी कम जा रहा है। जिसके चलते एम0डी0एम0 संचालन में काफी परेशानी हो रही है। अत: कन्वर्जनकास्ट तथा खाद्यान्न की मात्रा बढ़ायी जाये, आदि मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला, राजेश कुमार, अवनीश चौहान, मुन्नालाल यादव, जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव, निर्दोष कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *