फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डा0 राममनोहर लोहिया चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी दुरुस्त नजर आये। 17 मिनट तक चले निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, ब्लड बैंक, पीकू वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में तैनात डा0 अभिषेक चतुर्वेदी से इमरजेंसी के बारे में जानकारी ली। साथ ही पीकू वार्ड में डा0 अजय सूद से जानकारी ली। साथ ही महिला वार्ड में जाकर महादेवी से हालचाल लिये और उनके मरीज ज्ञानदेवी के बारे में पूछा। ज्ञानदेवी बुधवार को दोपहर में डिलवरी के लिए भर्ती करायी गई थी, साथ ही अन्य मरीजों से भी हालचाल लिये। निरीक्षण के दौरान पूरे समय सीएचसी राजकुमार गुप्ता व उनकी टीम के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। उनके जाने के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली। साथ ही डिप्टी सीएम सीएमएस का मोबाइल नम्बर नोट कर ले गये। वहीं लोहिया अस्पताल में एमआर कोदेखकर डिप्टी सीएम भड़क गये और उन्होंने नाराजगी जतायी। साथ ही प्राइवेट डाक्टर रखने के भी निर्देश दिये।