नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत की बोर्ड की पहली बैठक से असंतुष्ट सभासदों ने अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने पहुंचकर अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र राजपूत को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि नगर पंचायत में जितने भी कर्मचारी हैं, चाहे सरकारी हो या संविदा सभी के मानदेय सहित उनके नाम पते की पूरी सूची सभासदों को उपलब्ध कराई जाए तथा अध्यक्ष द्वारा पास की गई विकास कार्यों की सूची की हार्ड कॉपी सभासदों को उपलब्ध कराई जाए। नगर पंचायत कार्यालय का आय-व्यय का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया जाए। नगर पंचायत के स्टोर रूम में रखी एलईडी केबिल तथा अन्य सामानों का विवरण सूची हम लोगों को दी जाए। नगर पंचायत में विकास कार्य हेतु प्रत्येक महा बैठक का आयोजन भी किया जाए, ऐसे कई बिंदू ज्ञापन में दर्शाये है। इस मौके पर सभासद रजनी यादव के पति राहुल यादव, सभासद कुलदीप कुमार, सभासद प्रतिनिधि भारत सिंह, सभासद पुष्पेंद्र यादव, सभासद प्रतिनिधि बादल खान सहित आधा दर्जन से अधिक सभासद मौजूद रहे।