संपूर्ण समाधान दिवस में मंडल आयुक्त व आईजी प्रशांत कुमार ने सुनी समस्याएं

अधिकारियों को सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के दिये निर्देश
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर तहसील सभागार में पहुंचे मंडल आयुक्त कानपुर अमित गुप्ता का जिलाधिकारी संजय सिंह ने बुकें देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के 161 फरियादियों ने अपनी समस्या से मंडल आयुक्त को रूबरू कराया। अधिकतर शिकायत में अमृतपुर तहसील में राजस्व से संबंधित रहती हैं। जिनकी आज भी संख्या 88 थी। पुलिस विभाग से 21 शिकायतें आई, वहीं विकास की 24 शिकायतें थी। विद्युत से संबंधित पांच शिकायतें, कृषि से संबंधित चार व अन्य 19 शिकायतें मंडल आयुक्त के सामने रखी गई। एडवोकेट प्रतीक अवस्थी ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि अमृतपुर फखरपुर मार्ग पर नई बस्ती बने हुए काफी समय हो गया है, परन्तु अभी तक विद्युत की वहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं, पर फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस पर एक्सईएन ग्रामीण ने दो महीने का समय मांगा है। कीर्ति देवी पत्नी धनपाल निवासी बिरसिंहपुर ने रोते हुए मंडल आयुक्त को अवगत कराया कि मैं अपने बच्चों के साथ बाहर रहती हूं पर जब भी गांव आती हूं तो हमारे पड़ोसी लाल उर्फ सुखवीर पुत्र सूबेदार, सत्येंद्र पुत्र जमादार हमें परेशान करते हैं। ना ही हम लोगों को रास्ता निकलने देते हैं ना ही हमारे घर का पानी निकलने देते हैं। कई बार शिकायत की है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। रंगोली पुत्री राजकुमार निवासी भुडिय़ाभेड़ा ने अपने पड़ोसी धर्मेंद्र पुत्र विमलेश पर रात में सीढ़ी द्वारा घर में घुसकर छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार से कार्यवाही ना होने की शिकायत की। एडवोकेट प्रभाकर त्रिवेदी ने तालाब से अवैध कब्जा हटवाने, राजपाल सिंह निवासी उधरनपुर ने आवारा पशु, राजीव कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी बरुआ ने ग्राम समाज की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। राजस्व से संबंधित शिकायतों के लिए मंडल आयुक्त काफी सख्त दिखे। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने तहसील अमृतपुर का बारीकी से निरीक्षण किया, जो भी कमियां थीं उनको जल्द से जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया। सर्दी से बचने के लिए क्षेत्र के बुजुर्गों को कम्बल भी वितरित किये। आईजी प्रशांत कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार को पुलिस विभाग द्वारा बिल्कुल लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद बचना नहीं चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार सहित अन्य कई आला अधिकारी, राजस्व कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *