डीएम ने पीस कमेटी की बैठक लेकर साफ-सफाई के दिये निर्देश

डीएम बोले: प्रतिबंधित पशुओं की नहीं होगी कुर्बानी और न ही खुले में हो कुर्बानी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवम पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आगामी त्यौहार बकरीईद को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईदगाहों पर बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों पर बेहतर विद्युत/पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रेलवे रोड पर चल रहे निर्माण कार्य में हो रहे नाली खुदाई के दौरान निकलने वाले मलवे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। मुस्लिम समुदाय क्षेत्रों में कम से कम दो बार कूड़ेदानों की सफाई कराई जाए और उसकी विशेष मॉनिटरिंग की जाए। कही भी किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी और खुले में कुर्बानी नहीं की जाए। सभी लोग शांति पूर्वक ढंग से आगामी त्योहारों को मनाएंगे। आगामी त्यौहारों पर जनसामान्य को किसी तरीके समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, संबंधित अधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *