*ले-आउट तैयार करने व सीसीटीवी कैमरा लगवाने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद जिला प्रशासन में अचानक सक्रियता बढ़ गयी है। इसी के चलते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सातनपुर मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए। मंडी प्रभारी को फर्श एवं टीन सेड की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यव्स्था के दृष्टिगत मतगणना स्थल को चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा से कवर करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मंडी सातनपुर में नगर पालिका फर्रुखाबाद, नगर पंचायत कमालगंज, मोहम्दाबाद, खिमसेपुर, संकिसा हेतु मतगणना स्थल बनाया जायेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद आदि उपस्थित रहे।