बारीकी से देखने के बाद संबंधितों को दिये आवश्यक निर्देश, कहा कि ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर निकाय चुनावों को मद्देनजर रखते हुए डीएम व एसपी काफी गंभीर है। दोनों अधिकारियों ने शनिवार को नगर के मुख्य मतदान स्थलों का निरीक्षण किया व संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सदर नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत बद्री विशाल डिग्री कॉलेज, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एन0ए0के0पी0 डिग्री कॉलेज, एक पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कॉलेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलाल शुक्ला आदर्श इण्टर कॉलेज, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय चीनीग्राम, नगर पालिका कार्यालय आदि में बनाये गये अतिसंवेदनशील बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त बूथों पर मानक पूर्ण सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मतदान को हर हाल में शांतिपूर्वक एवं सुचारु व्यवस्था प्रदान करनी है, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।