बीते दिनों सुधीर की शिकायत पर खालिद सहित दस पर हुआ था मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भू-माफिया का नगर पालिका का भूमि पर बना अवैध रेस्टोरेंट ध्वस्त करने की प्रशास ने अल्टीमेटम जारी कर दिया। कहा है कि स्वयं एक सप्ताह में हटा लें नहीं तो नगर पालिका अपने स्तर से ध्वस्त कर देगा। जिसे हर्जा खर्चा वसूला जायेगा। मनू प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी से बीते माह इस रेस्टोरेंट की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर जांच पड़ताल में पाया गया यह सहकारी भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया है। नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्टे्रट ने खालिद उर्फ रज्जू पुत्र इशरार अली निवासी सिविल लाइन कोठी अख्तर मसीह को 16 मई 2023 को नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा। जिसमें कहा गया कि स्थलीय जांच में पाया गया रेस्टोंरेंट ब्लू हैवन के नाम से कोई भी मानचित्र स्वीकृत नहीं है और इसी भवन की छत पर टावर भी बिना अनुमति के लगा दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम अवसर देने पर भी नोटिस का जबाव रज्जू की ओर से नहीं दिया गया। जिसके बाद 1जून को आदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर स्वयं हटा लें, अन्यथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद के माध्यम से हटाया जायेगा, एवं गिराने में जो भी खर्चा होगा वह रेस्टोरेंट मालिक से वसूल किया जायेगा। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व सुधीर दिवाकर की शिकायत पर भू-माफिया रज्जू व उसकी मां सहित दस लोगों के विरुद्ध थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।