फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शराबी पति का विरोध करने पर भतीजे के साथ मिलकर पति और बच्चों को पीटने के मामले में पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार पार्वती पत्नी अरविन्द निवासी सिविल लाइन फूस बंगला कोतवाली फतेहगढ़ ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि 21 जून को रात्रि 9 बजे मेरा पति अरविन्द शराब पीकर आया और मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब मैंने उसे मना किया तो मुझे व मेरे बच्चों के साथ उसने मारपीट की। इस दौरान जेठ का लड़का शिवम पुत्र गोविन्द मुझे बचाने की बजाय वह भी मेरे पति के साथ मिलकर मुझे मारने पीटने लगा। जिससे मेरे बायें हाथ में काफी चोंटे आयी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।