250 महिलाओं को ई-रिक्शा का दिया गया प्रशिक्षण

सभी को वितरित की गई किटें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एमएसई प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी आईकॉन द्वारा ई-रिक्शा का 125 महिलाओं को प्रशिक्षण केंद्र बिहारी मोटर टे्रनिंग स्कूल गंगा नगर व टीका नगला में बुधवार को दिया गया। 250 महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जीएमडीआईसी व सहायक प्रबंधक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डीएमडीआईसी ने निरीक्षण में सभी केंद्रों का संचालन विधिवत विभाग के नियमानुसार चलता मिला। प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षार्थियों के बैठने व खान-पान की व्यवस्था व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था थी। मास्टर टे्रनर नीलम शाक्य, अर्चना मिश्रा, शिवानी, ममता, रामनीलम, शशि, बबली आदि ने प्रशिक्षण दिया। बृज बिहारी कालेज के संचालक मनोज अग्निहोत्री, व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष राजू गौतम, जिला समन्वयक जानकी प्रसाद शाक्य, हरिओम शाक्य, डा0 उमेश चन्द्र आदि ने २०० महिलाओं को किट वितरित की तथा प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत ई-रिक्शा प्रशिक्षण दिया, साथ ही उत्साह वर्धन कर महिलाओं की भागीदारी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *