फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा सभागार में भारत युवा रत्न सम्मान लखनऊ की अंशू को दिया गया। साथ ही वाराणसी की वर्षा राय को उत्तर ्रप्रदेश युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। फर्रुखाबाद की शुभी अग्रवाल, हर्ष दुबे, शिवम दीक्षित, मोहित पाण्डेय को फर्रुखाबाद युवा रत्न सम्मान, साथ ही कुशाग्र सक्सेना एवं वैष्णवी दीक्षित को राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया। गोरखपुर की अनु सिंह को राष्ट्रीय योगा सम्मान व जनपद की मानसी झां को खेल रत्न सम्मान के अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हाईस्कूल की परीक्षा में मेधावी गुनगुन साध, आलिया खान, वैष्णवी मिश्रा, तान्या, मानसी पटवा, मुस्कान, अंशिका गुप्ता, अजरा, मैबिस, मानवी यादव, शौर्या, अनामिका शर्मा, काशवी मिश्रा, इशिका के अलावा कक्षा 12 में मेधावी छात्र सुधांशू शर्मा, बीए के अपूर्वा गंगवार, बीना दुबे, बीएससी में मानसी, एमए में दिशा गंगवार आदि को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने पहुंचकर बच्चों को सम्मानित किया। केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट एंथोनी स्कूल, रोजी पब्लिक स्कूल, कनोडिया बालिका इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, स्वामी रामानंद इंटर कालेज, एनएकेपी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज, एनएकेपी डिग्री कालेज, बद्री विशाल महाविद्यालय, सीपीवीएन कायमगंज आदि स्कूलों के बच्चे सम्मानित किये गये। इस अवसर पर हर्ष दुबे, संजीव गंगवार, दिशा गंगवार, अपूर्वा गंगवार, सोविया रहमान, सौरभ शाक्य, राजेन्द्र शाक्य, रागिनी गंगवार आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था डा0 संदीप शर्मा, कृष्णकांत अक्षर, वीरेन्द्र त्रिपाठी, कुशाग्र सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे। संचालन मानसी झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *