जेवरात से भरा बैग लेकर भाग रही थी महिला
पुलिस ने पहुंचकर लिया हिरासत में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टेंपों से घर जा रही शिक्षामित्र के बैग में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात कुछ टप्पेबाज महिलाओं ने पार कर दिये। जानकारी होने पर महिला शिक्षामित्र ने दौड़ाकर पकड़ लिया और दौरान एक महिला टप्पेबाज की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला निवासी शिक्षामित्र अनीता यादव पत्नी शैलेश यादव शहर के राजीव गांधी मोहल्ला निवासी अपनी बहन संगीता के घर एक विवाह समारोह में शामिल होने परिजनों के साथ आयी थी। शादी के बाद अनीता अपने पति शैलेश व बच्चों के साथ टेंपों में बैठकर बस स्टैण्ड जा रही थी। आईटीआई के पास तीन महिलायें भी टेंपों में बैठ गयी। टप्पेबाज शातिर महिलाओं ने ट्राली बैग का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरातों से भरा बैग पार कर दिया। अनीता जब बस स्टैण्ड पर पहुंची तो उसकी नजर ट्राली बैग पर पड़ी तो ताले टूटे पड़े थे। शक होने पर महिलायें भागने लगी। तभी महिला ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। इस दौरान दो महिलायें मौका पाकर फरार हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गयी।