*एक का चालान, सीओ बोले नहीं हुई मारपीट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पपड़ी खुर्द में सहकारी समिति के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट व पर्चा छीन लेने व फाड़ देने का मामला सामने आया है। एक पक्ष से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है। वहीं क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने मारपीट व पर्चा फाड़ देने जैसी घटना से इनकार किया है।
रविवार को सहकारी समिति कायमगंज पपड़ी खुर्द अध्यक्ष पद के नामांकन प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में विवाद होने लगा। इस दौरान मौजूद पुलिस बल समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। एक पक्ष से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट व पर्चा छीनकर फाडऩे का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने घटना के संदर्भ में जानकारी की। उन्होंने बताया कि कायमगंज पपड़ी खुर्द सहकारी समिति के चुनाव नामांकन के दौरान एक पक्ष से राजीव कुमार राजूपत व दूसरे पक्ष से अनिल राजपूत में विवाद हो गया। शांति व्यवस्था बनाये के लिए एक पक्ष से शशांक राजपूत को पुलिस ने हिरासत में लेकर १५१ की कार्यवाही की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मारपीट व पर्चा फाडऩे छीनने जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।