सब रजिस्ट्रार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने सब रजिस्ट्रार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र चौरासी निवासी मोहम्मद आफताब पुत्र स्व0 जलालुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसने व उसके भाई मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फैसल, मां रुकसाना, चाचा कमालुद्दीन पुत्र अलीशेर ने अपना आवसीय प्लाट रकवा 465.40 स्थित चौरासी 26 मार्च 2022 को सब रजिस्ट्रार दिनेश चन्द्र कटियार पुत्र लड़ैते लाल कटियार निवासी नेकपुर कलां को 15 लाख रुपये में विक्रय किया था। दिनेश ने ११ लाख रुपये नगद दिया था। बांकी 4 लाख रुपये चेक से देने की बात कही। आरोपी ने दो लाख रुपये की चेक रुकसाना बेगम व दो लाख की चेक मेरे नाम आईसीआईसीआई बैंक फतेहगढ़ शाखा में 25 मई 2022 को इस अनुरोध से कर दी अगस्त में भुगतान हेतु चेके लगा देना। हम लोगों ने विश्वास कर 26 मार्च 2022 को उनके पक्ष में बैनाम निष्पादित कर दिया। 22 अगस्त को पीडि़त ने स्टेट बैंक बद्री विशाल शाखा में लगा दी। 24 अगस्त को अनादरित कर वापस कर दी गई। उसके बाद रुकसाना बेगम की भी चेक बिना भुगतान के वापस कर दी गई। जिसके बाद आरोपी दिनेश कटियार को नोटिस 9 दिसतम्बर 2022 को दिया। आरोपी ने कहा कि कोई कानूनी कार्यवाही न करे मैं आपके 4 लाख रुपये वापस कर दूंगा। कुछ दिनों बाद अपने रुपयों का तागदा किया तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *