एफ0एस0डी0ए0 ने छापेमारी कर दस नमूने किये संग्रह

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया। इस दौरान दस दुकानों से नमूना भरकर प्रयोगशाला भेजे गये।
सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा ने बेवर रोड निसाई स्थित गोपाल डेयरी फूड्स कारोबारकर्ता राम शर्मा पुत्र शिवमोहन लाल शर्मा निवासी कपूरपुर पिसावां जनपद मैनपुरी के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का नमूना भरा। आवास विकास स्थित अनिल भारती पुत्र घासीराम के प्रोविजन स्टोर पर छापामारी कर पैक दूध जीवन आनन्द का नमूना भरा। कादरीगेट स्थित सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल राठौर के प्रतिष्ठान से पैक दूध का नमूना भरा। अर्रापहाड़पुर स्थित दूध फेरी विक्रेता राजवीर व गजेन्द्र तथा शिवपाल के मग्गा से मिश्रित दूध का नमूना लिया। वहीं मानिकपुर गुमटी अंडर पास दूध फेरी विके्रता सुंदर सिंह व अजब सिंह के मिश्रित दूध का नमूना लिया। हथियापुर के पास मनीष गुप्ता व मुरहास कन्हैया के पास से विवेक कुमार दूध फेरी का एक मिश्रिा दूध का मनूना भरा गया। जिन्हें जांच हेतु संग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *