फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एफएसडीए ने मिलावट पर रोकथाम हेतु मोहम्मदाबाद क्षेत्र में छापेमारी कर तीन दुकानों से नमूने संग्रह किये।
खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के आदेश के क्रम में खाद्य पदार्थ पिसी लाल मिर्च, धनिया पाउडर, हींग में मिलावट पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे दो दिवसीय अभियान में शुक्रवार को सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेश रावत ने मोहम्मदाबाद क्षेत्र के आजाद नगर स्थित विनिर्माण इकाई विके्रता नरेन्द्र कुमार पुत्र मदनलाल की दुकान पर छापा मारकर हल्दी पाउडर का नमूना लिया। अम्बेडकर नगर तकीपुर स्थित हर्ष किराना स्टोर श्याम सिंह पुत्र हरदयाल की दुकान से हींग स्पेशल चूरा का नमूना संग्रह किया। बन्थल ताजपुर रोड स्थित शोएब खान पुत्र जहांगीर खा की दुकान से हींग पैक का नमूना संग्रह किया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि लिये गये नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।