स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया गंगा उत्सव

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पतित पावनी मां गंगा को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। उसी के उपलक्ष्य में गंगा समग्र के तत्वाधान में गंगा उत्सव के रुप में स्वच्छता अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय नदी का दर्जा प्राप्त होने पर उत्सव मनाया गया। नदियों की स्वच्छता रखना हम सभी का दायित्व है। लोगों ने गंगा उत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया। जिला संयोजक आदित्य दीक्षित व सह संयोजक रवि मिश्रा ने पांचाल घाट पहुंचकर गंगा स्वच्छता के बैनर तले पत्र वितरित किये और बढ़-चढक़र स्वच्छता अभियान में भाग लिया। गंगा आरती व दुग्ध अभिषेक कर पूजन किया और अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया। पर्यावरण व नदियों का संरक्षण हो, जीवन में हम सभी के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्य है। संगठन व व्यक्ति का यह कार्य नहीं पूरे सनातनियों का दायित्व है कि गंगा हमारी मां है और उसके आचल को मैला न करें। प्रत्येक व्यक्ति एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा करें, तभी जीवन बचेगा। साथ ही भारत सरकार व प्रदेश सरकार का नियंत्रण प्रयास है कि गंगा स्वच्छता व पर्यावरण को शुद्ध किया जाये। हम लोग अपने दायित्व को निभाये और गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। साथ ही गंगा समग्र द्वारा स्वच्छता का संकल्प लेकर आरती के साथ दीप दान किया गया। इस मौके पर श्यामू औदिच्य, रवि मिश्रा, अजय दीक्षित, मोनू ठाकुर, दिव्यांशु वर्मा, कुलदीप गुप्ता, संयोजक आदित्य दीक्षित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *