मिलावटखोरों पर शिकंजा, भरे गये आधा दर्जन नमूने

*19 किलो रंगीन कचरी सीज, जांच के लिए भेजे गये सैम्पल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज
। होली का त्यौहार आते ही खाद्य विभाग की सक्रियता शुरु हो गई। त्यौहार के मद्देनजर एफएसडीए ने छापामारकर 6 नमूने संग्रह किये व 19 किलो कचरी को सीज कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहायक खाद्य आयुक्त सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी की देखरेख में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में बिजेन्द्र कुमार, अरुण कुमार व आशीष वर्मा की टीम ने मिठाई, वनस्पति घी, कचरी-पापड़ की दुकानों पर छापेमारी की व अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन नमूने भरे।
त्यौहार पर मिलावटखोरी पर नियंत्रण के लिए की गई छापेमारी के दौरान पक्का पुल चौराहा से विशाल गुप्ता के यहां १९ किलो रंगीन कचरी सीज कर दी गई। नाला मछरट्टा से रोहित कुमार चौरसिया की दुकान से सोहनपपड़ी का नमूना भरा गया। चिलसरा रोड स्थित जितेन्द्र कुमार की दुकान से पापड़ का नमूना भरा गया। सहाबगंज नारायनदास मिष्ठान भण्डार की दुकान से नमूना भरा गया। जटवारा जदीद के अरुण बाथम, सुनील बाथम की दुकानों से नमूने संग्रह किये गये। रकाबगंज स्थित से धर्मेन्द्र शुक्ला की दुकान से मोहिनी ब्राण्ड नमकीन का नमूना भरा गया। भोलेपुर से नितिन की दुकान से बेसन का नमूना भरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *