फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सामुदायिक स्वास्थ्य तक पहुंच बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पारस हेल्थ कानपुर ने सिटी हॉस्पिटल फर्रुखाबाद के साथ मिलकर एक नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सभी ने कैंसर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी व अन्य बीमारियों समेत नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया। सिटी हॉस्टिपल द्वारा आयोजित कैम्प में पारस हेल्थ कानपुर के 11 डॉक्टरों की एक स्किल्ड टीम शामिल हुई। सभी ने लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों को रोकने में मदद करने के लिए स्वास्थ लाइफस्टाइल बनाये रखने पर मेडिकल परीक्षण के दौरा बहुमूल्य जानकारी दी। पारस हेल्थ के मेडिकल पैनल में कॉर्डियोलॉजी, कॉर्डियक सर्जरी, ऑन्कोलॉजी, ऑन्को सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, जीआईसी सर्जरी अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। डा0 राकेश अरोड़ा, डा0 नीलेश अग्रवाल, डा0 पवन करेला, डा0 अभिमन्यु कडापथ्री, आशुतोष सिंह, डा0 आदित्य नरुला, डा0 गोपाल शुक्ला, डा0 योगेश कुमार, शांतनु सरकार सेल्स एण्ड मार्केटिंग हेड ने विचार रखे। सभी ने मानसिक एवं स्वास्थ्य हेल्थ केयर आदतों के महत्व को समझाया। पारस हेल्थ के डा0 सौमित्र भारद्वाज, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि पारस हेल्थ में हम गुणवत्ता पूर्ण हेल्थ केयर को सुलभ बनाने और प्रीवेंटिव केयर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हेल्थ कैम्प न केवल नि:शुल्क कंसल्टेशन दिया गया, बल्कि लॉन्ग टर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली आवश्यक लाइफस्टाइल की आदतों को साझा किया गया। लक्ष्य एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो। जिससे स्वास्थ्य सेवा समुदाय के बीच ले जाये। पारस हेल्थ के प्रतिनिधियों स्वास्थ के प्रति समर्पण के महत्व को दर्शाया। यह अस्पताल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का भी हिस्सा है, जो मरीजों के लिए हेल्थ केयर की पहुंच को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है। सर्जरी सहित विभिन्न एक्सपर्टीज में व्यापक सेवाओं के साथ पारस हेल्थ इस क्षेत्र में हेल्थ केयर लैंडस्पेक को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रुप से काम कर रहा है।