विश्व युवा कौशल दिवस पर हुनरबंद हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा हुनरमंद युवाओं का सम्मान समारोह का आयोजन जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि रोहित गोयल एवं सुरेन्द्र पाण्डेय ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम में उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो आज अपने हुनर के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। गुतासी के प्रधान आशीष मिश्रा जिन्होंने अपने गांव में अगरबत्ती उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार से जोड़ा है। अजय चौहान जो ओडीओपी में आने वाले ब्लाक कारीगर हैं। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह जो कि जन्म से ही दृष्टिहीन होते हुए भी अपनी मेहनत व कौशल के कारण सम्मान जनक जीवन व्यतीत करते हुए आज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनें हैं आदि को संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कौशल दिवस के अवसर पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने हुनर को तरास कर आगे बढऩे कि आवश्यकता है। संस्था का उद्देश्य है कि जन सामान्य को रोजगार से जोड़े एवं उसके कौशल का विकास करें। इसके लिए संस्थान समय-समय पर सेमिनार व गोष्ठी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक आकांक्षा सक्सेना, पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, अरविन्द दीक्षित, वंशिका मिश्रा, फाल्गुनी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *