नाला चोक होने से मोहल्ले वासियों के घरों में भरा पानी
ज्ञापन सौंपकर समस्या का निस्तारण करने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका की लापरवाही फतेहगढ़ के मोहल्ला मछली बाजार में सालों से नाले की सफाई नहीं की गई, जिससे नाला चोक हो गया और गंदा नाले का पानी मोहल्लेवासियों के घरों में घुस गया है। मोहल्लेवासियों ने बुधवार को कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी सम्बोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त मजिस्टे्रट को सौंपा। मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस बार समस्या का समाधान न हुआ तो आगामी २०२४ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि फतेहगढ़ स्थित मछली बाजार से एचपी गैस शोरुम तक वार्ड नम्बर १२ तुलसी नगर व वार्ड १४ लक्ष्मण नगर के मध्य सालों से नाले की सफाई नहीं की गई। जिस कारण नाला चोक है। नाला चोक होने के कारण नाले का गंदा पानी वार्ड वासियों के घरों में भर गया है। बरसात होने पर हालत और भी बदतर हो जाते है। गंदगी के चलते मोहल्ले में डेंगू, मलेरिया, चिकनपाक्श जैसी बीमारियां पैर पसार रही है। नाला टूटा होने के चलते कई बार यहां से गुजरने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके है, बच्चे भी नाले में गिरकर घायल हो चुके है। सभासद अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन नाले की सफाई नहीं करायी गई। इसके साथ ही ५ दिसम्बर को डीएम को भी ज्ञापन दिया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वार्डवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोनों वार्ड के लोग आगामी २०२४ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान मोनू, अर्चना, रामदास, रजीक, श्याम बिहारी, अखिलेश, लालजी मिश्रा, बीना राठौर, नितिन, रेखा, हर्षित मिश्रा, सचिन राठौर आदि के नाम शामिल है।