फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में साक्षरता परीक्षा में निरक्षरों ने भाग लिया। साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस मीना जन्मोत्सव के रुप में मना और प्राथमिक विद्यालय मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।
रविवार को अवकाश होने के बावजूद परीक्षा सम्पन्न करायी गई। भारत साक्षर अभियान के तहत तीन निरक्षरों ने परीक्षा दी। विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला व सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई। निरक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से परीक्षा का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री के मन की बात प्राथमिक विद्यालय मदारपुर के अध्यापक, कर्मचारी व ग्रामीणों एवंं बच्चों ने सुनी। राष्ट्रीय बालिका दिवस को मीना जन्मदिन के तहत मनाया गया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बच्चों को क्रीम विस्कुट के पैकेट वितरित किए। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला ने कहा कि मीना एक सहासी बालिका थी।
आर्थिक तंगी होने के कारण परिवार के लोग उसे पढ़ा नहीं पा रहे थे। विषम परिस्थितियों में उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और नियमित विद्यालय पहुंचकर साक्षर बनी और उसके पढऩे के बाद अपने परिवार का जिम्मा खुद उठाया। कार्यक्रम में योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, पेशकार, गिरन्द सिंह, प्रेमवती, मोहिनी, आशा, उमा आदि मौजूद रहे।