विधवा की सम्पत्ति हड़पने के प्रयास के मामले में सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कूटरचित षड्यंत्र के तहत विधवा की सम्पत्ति को अवैध तरीके से बिक्री कर देने के मामले में पीडि़ता ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडि़ता मुमताज पत्नी स्व0 इर्तिजा हसन निवासी गढ़ी कोहना असगर रोड ने दर्शाया कि उसके पति अपनी पांच बहनों में इकलौते भाई थे। चार बहनों की मौत हो चुकी है। एक बहन शहनाज पत्नी आकिल जीवित है और अहमदाबाद में रह रही है। पीडि़ता के भी कोई वारिश नहीं है। ऐसे में पति की चल व अचल सम्पत्ति की पीडि़ता ही वारिश है और काबिज भी है। भू-माफिया दबंग लोग उसकी सम्पत्ति पर कब्जा करने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान पड़ोस के अफरोज युसूफ पत्नी स्व0 इरदीश ने मुदित मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा, राजीव मिश्रा, दिलदार सिद्दीकी, मोहित मिश्रा, मोहम्मद अबू हसन के साथ षड्यंत्र करके उप निबंध कार्यालय फर्जी तरीके से पीडि़ता की दो दुकानों का फर्जी बैनामा लिखवा दिया। यदि विक्रय पत्र मुदित मिश्रा व अजीत कुमार मिश्रा के नाम लिखा गया और फर्जी तरीके से इंदराज भी करा दिया गया। पहचानकर्ता के रुप में राजीव मिश्रा व मोहम्मद अबू हसन ने कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कराये। २१ जनवरी को उल्लेखित भू-माफिया असलाह लेकर पीडि़ता के घर में घुस आये और गालियां दी, मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। सीओ के आदेश पर पुलिस ने अफरोज युसूफ, मुदित मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा, राजीव मिश्रा, दिलदार सिद्दीकी, मोहित मिश्रा, अबू हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *